मधुबनी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (BCA T20 INTER DISTRICT CRICKET TOURNAMENT 2020-21) के मिथिला जोन के अंतर्गत खेले गए मैच में सहरसा ने अनिकेत सिंह के शानदार शतक की मदद से दरभंगा को 111 रनों से हराया। सहरसा की यह पहली जीत है जबकि दरभंगा की यह दूसरी हार है। सहरसा के कुणाल चौधरी ने हैट्रिक समेत चार विकेट चटकाये।
मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में पंडौल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए दूसरे मैच में सहरसा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सहरसा ने पहले खेलते हुए अनिकेत सिंह ( 62 गेंद, 19 चौका, 2 चौका) के शानदार शतक की मदद से 20ओवर में सात विकेट पर 189 रन बनाये। अनिकेत के अलावा अंशु सिंह ने 42, शंकर शान ने 18 रन बनाये। भारत कुमार ने 17 रन देकर 3, आदर्श चौधरी ने 26 रन देकर 2 और शुभम झा ने 46 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में कुणाल ( हैट्रिक समेत 16 रन देकर 4 विकेट) और कृष्णा मोहन सिंह (8 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के आगे दरभंगा की टीम 15.4 ओवर में 78 रनों पर ऑल आउट हो गई। कुमार सौरभ ने 11, आर्यन मेहरा ने 15, आयुष राज कोहली ने 14 रन बनाये। सहरसा की ओर से पंकज कुमार यादव ने 9 रन देकर 1 और अंशु सिंह ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाये।