पटना। बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के ग्रुप डी के अंतर्गत स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में सीवान के खिलाफ चल रहे मुकाबले में रेस्ट ऑफ शाहाबाद की टीम दूसरी पारी में लड़खड़ा गई है। रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की आधी टीम मात्र 68 रन पर पवेलियन लौट गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 68 रन बना लिये हैं। विपिन कुमार 8 और परमजीत बिना खाता खोले खेल रहे हैं। सीवान ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 214 रन बनाये हैं जबकि रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने अपनी पहली पारी में 65.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 292 रन बनाये हैं।
सीवान ने अपनी पहली पारी में पहले दिन के 14 ओवर में दो विकेट पर 39 रन से आगे शुरू किया। इमरान नजीर (69 रन) की अर्धशतकीय पारी और अब्दुल (36) और शब्बीर (37) की सूझबुझ भरी पारी की बदौलत सीवान ने अपनी पहली पारी में 85 ओवर में सभी विकेट खोकर 214 रन बनाये। परमजीत ने 52 रन देकर 4, अंकित सिंह ने 34 रन देकर 4 और अंकुश ने 36 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की दूसरी पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही। तारिकु जमील और आरिफ रिजवान की बेहतरीन बॉलिंग के शाहाबाद जोन के बल्लेबाज विवश नजर आये और एक-एक कर पवेलियन लौटते चले गए। अपनी उम्मीदें विपिन और परमजीत सिंह पर टिकी हैं। रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की कुल बढ़त 146 रन की हो चुकी है। गुरुवार को खेल का आखिरी और तीसरा दिन है।
संक्षिप्त स्कोर
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन पहली पारी : 65.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 292 रन
सीवान पहली पारी : 85 ओवर में 214 रन पर ऑल आउट पवन 8, सोनू कुमार 22, मनीष 9, अब्दुल 36, तारिकु जमली 14, इमरान नजीर 69, शब्बीर खान 37, परमजीत 4/52, अंकित सिंह 4/34, अंकुश 2/36
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन दूसरी पारी : 17 ओवर में 6 विकेट पर 68 रन, वरुण राज 21, निखिल 5, ह्यदयानंद 9, अंकित राज 18,शब्बीर खान 1/30, मो इरशाद 1/10, तारिकु जमील 2/11, आरिफ रिजवान 2/13