पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के अंतर्गत स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में रेस्ट ऑफ मगध जोन और भागलपुर के बीच खेला गया मुकाबला बिना किसी नतीजा का समाप्त हो गया है।
रेस्ट ऑफ मगध जोन ने अपनी पहली पारी में 78 ओवर में सभी विकेट खोकर 397 रन बनाये। रेस्ट ऑफ मगध जोन ने दूसरी पारी में 90.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 345 रन बनाये।
भागलपुर पहली पारी में 41.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन और दूसरी पारी में 36 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ मगध जोन अपनी दूसरी पारी की शुरुआत खेल के तीसरे दिन दूसरे दिन के स्कोर पांच विकेट पर 210 रन से आगे शुरू किया और दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 90.3 ओवर में 345 रन बना कर किया। रेस्ट ऑफ मगध जोन की ओर से नमन गौरव ने 87, दीशांत मिश्रा ने 41, दीपक कुमार ने 33, जतीन ने 13, कुमार श्रेय ने 30, हिमांशु ने 46, कृष साहनी ने 22, वीर प्रताप सिंह ने 24, कुंदन कुमार ने नाबाद 26 रन बनाये।

भागलपुर की ओर से गोविंदा ने 13 रन देकर 1,सूर्य वंश ने 29 रन देकर 2, अभिषेक ने 102 रन देकर 4,सचिन ने 113 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
भागलपुर को जीत के लिए 589 रन का विशाल लक्ष्य मिला। इसके जवाब में भागलपुर ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 36 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाये।
सचिन ने 23,कुमार गौरव ने 33, सूर्य वंश ने 11, विकास यादव ने 24,मयंक चौधरी ने 14, सचिन ने 19 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ मगध जोन की ओर से रश्मिकांत ने 22 रन देकर 1, कुमार श्रेय ने 23 रन देकर 1, प्रमोद कुमार यादव ने 45 रन देकर 5 विकेट चटकाये।



