पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा के बाद शुक्रवार को प्रात: काल से मुखर होते दिखे। लगता है कि गुरुवार की देर रात घोषित बिहार टीम का रात भर तक तकनीकी परीक्षण करने के बाद शब्दों के माध्यमों से ह्यदय की बात लोगों तक पहुंचाने में जुट गए।
उनके करीबी जानकार कहते हैं कि जिस तरह से उनको धार्मिक संगठनों, राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के रूप में देखे जाते हैं कहीं उससे ज्यादा क्रिकेट के लिए अपने लोहा मनवाने में जुटे रहते हैं। लोग उनको तर्कों के विशाल भंडार के साथ जमीनी स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट का जानकार मानते हैं।
सबसे पहले सुबह में करीब नौ बजे के पहले उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा बिहार पूछ रहा है? बी॰सी॰ए॰ का प्रवक्ता हूँ? बोलूँ तो क्या बोलूँ?????
इसके ठीक करीब एक घंटे बाद उन्होंने लिखा लोग पूछ रहें हैं? बिहार की सुशासन सरकार में नौकरी करने वाला……?? बी॰सी॰ए॰के सिलेक्टर ने किसके दबाव में ऐसी टीम का चयन किया?
इसके तुरंत बाद उन्होंने लिखा सवाल पूछती बिहार की जनता? आखिर…….. बिहार क्रिकेट का जय प्रकाश नारायण ( जे.पी.) कौन बनेगा ?????
इसके बाद भी वे अपने फेसबुक बॉल पर जमे रहे। खबर है कि उनके ऐसे दनादन पोस्ट के बाद बीसीए सीओएम के कई पदाधिकारी उनसे बात कर मिजाज जानने की कोशिश की लेकिन भला वकील साहेब के मिजाज को कौन पढ़ सकता है। अब आने वाला समय ही बतायेगा उनका दर्द क्या है और दवा कौन सी फिट बैठेगी।

