जमुई, 25 जून। जमुई जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में चल रही बिहार सीनियर एंड अंडर-23 महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार यानी 25 जून को खेले गए मुकाबले में टीम एफ ने टीम जी को हराया।
श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दिवंगत कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह जी की आत्मा की शांति के लिए खिलाड़ियों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
वीमेंस एफ की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 265 रन बनाये। याशिता सिंह ने 80, खुशबू ने 50 और सलोनी ने 34 रनों की योगदान दिया।
टीम जी की अपूर्वा, ज्योति, अंकिता और शिल्पी ने 2-2 विकेट चटकाये।
265 रनों की पीछा करने उतरी टीम जी की टीम 31.2 ओवरों में 169 रन ही ऑल आउट हो गई। बैटर अपूर्वा ने 36, अंजना ने 35 और रूपा ने 23 रनों का योगदान दिया। टीम एफ की ओर से ज्योति और श्वेता ने 2-2 , याशिता, नूतन ओर सूर्या ने 1-1 विकेट चटकाये। इस प्रकार टीम F ने मैच 96 रनों से मैच जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम एफ की याशिता को अंपायर के द्वारा दिया गया।
मैच में अम्पायर की भूमिका सचिन कुमार (मुजफ्फरपुर) और ताहीद हुसैन (मोतिहारी) जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपूत थे। मैच के दौरान सचिव इमरान अख्तर खान, BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, नितेश केसरी, श्रीकांत केसरी, सत्येंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
संक्षिप्त स्कोर
टीम एफ : 39.4 ओवर में 265 रन पर ऑल आउट सलोनी कुमारी 34, याशिता सिंह 80, खुशबू कुमारी 50, ज्योति कुमारी 18, श्वेता सिंह नाबाद 14, अतिरिक्त 52, शिल्पी कुमारी 2/39, अंकिता यादव 2/42, ज्योति प्रिया 2/72, अपूर्वा कुमारी 2/24, रुपा कुमारी 1/34
टीम जी : 31.2 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट रुपा कुमारी 23, अपूर्वा कुमारी 36, अंजना बसंत 35, अतिरिक्त 45, सूर्या भारद्वाज 1/23, नूतन सिंह 1/41, याशिता सिंह 1/24, ज्योति कुमारी 2/33, श्वेता सिंह 2/21