पटना, 25 अप्रैल। अनुभव श्रीवास्तव (77रन), आर्यन राज (54 रन), उत्कर्ष सिंह (64 रन) और सचिन कुमार सिंह (48 रन, दो विकेट) के शानदार खेल के दम पर गोपालगंज ने बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में सारण पर 153 रन की शानदार जीत दर्ज की।
जोन ए में खेल रही गोपालगंज की टीम ने 5 मैचों में 3 में जीत हासिल की और दो में उसे हार खानी पड़ी। यह उसका अंतिम लीग मैच था। सारण ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और तीनों मैच में हार मिली है। इस ग्रुप में वैशाली का भी अभी खाता नहीं खुला है।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे जोन ए के मुकाबले में गोपालगंज ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुह 50 ओवर में 8 विकेट पर 313 रन बनाये। जवाब में सारण की टीम 31 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट हो गई।
Indonesia की इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, 3.2 ओवर, 7 विकेट, कोई रन नहीं
संक्षिप्त स्कोर
गोपालगंज : 50 ओवर में 8 विकेट पर 313 रन, अनुभव श्रीवास्तव 77, आर्यन राज 54, उत्कर्ष सिंह 64 रन, सचिन कुमार सिंह 48, प्रशांत सिंह 16, आदित्य कुमार पांडेय 14, अतिरिक्त 25,प्रशांत कुमार सिनह 1/61, पंकज तिवारी 2/34, प्रशांत सिंह 1/26, प्रिंस 2/54
सारण : 31 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट त्रियंबक भास्कर 11, हिमांशु शर्मा 13, हर्षित सिंह 29, वीर अभिमन्यु 12, प्रशांत कुमार सिंह 13,प्रशांत सिंह नाबाद 14, अमित कुमार 22, अतिरिक्त 36, आमोद यादव 2/50, अंकित कुमार सिंह 3/16, सचिन कुमार सिंह 2/22, उत्कर्ष सिंह 2/25, एजाज रिजवी 1/20