सोनपुर, 3 मई। बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल ई के अंतिम लीग मुकाबले में मधुबनी ने समस्तीपुर को 26 रन से पराजित किया।
इस पूल में 20 अंक लेकर दरभंगा की टीम टॉप पर रही। 15 अंक के साथ खगड़िया दूसरे नंबर जबकि 10 अंक के साथ मधुबनी तीसरे नंबर पर रही। समस्तीपुर 5 अंक लेकर चौथे नंबर पर रही जबकि सहरसा बिना किसी अंक के अंतिम पायदान पर रहा।
स्थानीय रेलवे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मधुबनी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 255 रन बनाये। सरोज कुमार यादव ने 47, आयुष आनंद ने नाबाद 66, उत्कर्ष भास्कर ने 59 रन बनाये। अतिरिक्त से 40 रन बने।
समस्तीपुर की ओर से सुमन कुमार ने 36 रन देकर 3, राजीव कुमार ने 31 रन देकर 2, कुमार शिवम ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में समस्तीपुर की टीम 41.5 ओवर में 229 रन पर ऑल आउट हो गई। आलोक ने 97 रन की शानदार पारी खेली। आलोक के अलावा सत्यम ने नाबाद 38 रन बनाये। मोहम्मद आलम ने 20, राजा कुमार ने 13, आदर्श पराशर ने 16, राहुल ने 15, अभिनव ने 10 रन बनाये।
मधुबनी की ओर से विकास कुमार झा ने 4,अमरेंद्र कुमार राय ने 2 और आयुष आनंद ने 2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
मधुबनी : 50 ओवर में 8 विकेट पर 255 रन, शिवम गुप्ता 12, सरोज कुमार यादव 47, अतुल प्रकाश मंडल 10, आयुष आनंद नाबाद 66, उत्कर्ष भास्कर 59, विकास कुमार झा 16, अतिरिक्त 40, राहुल 1/35, कुमार शिवम 2/32, राजीव 2/31, सुमन 3/36
समस्तीपुर : 41.5 ओवर में 229 रन पर ऑल आउट मोहम्मद आलम 20, राजा कुमार 13, आलोक 97, आदर्श 16, राहुल 15, सत्यम नाबाद 38,अभिनव 10, अतिरिक्त 19,विकास कुमार झा 4/52, आदित्य राज 1/37, अमरेंद्र कुमार राय 2/38, आयुष आनंद 2/16