मुजफ्फरपुर, 26 अप्रैल। दो हार के बाद पूर्वी चंपारण ने बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत का दीदार किया। जोन बी में खेल रही पूर्वी चंपारण की टीम ने मुजफ्फरपुर को तीन विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की।
मुजफ्फरपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर के मैच में सभी विकेट होकर 244 रन बनाए। मुजफ्फरपुर के आदित्य कुमार ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए। विकास ने 37, शिवम ने 32, अंकित कुमार सिंह ने 32, अभिनव आलोक ने 15 एवं कुणाल किशोर ने 12 रन अपनी टीम के लिए बनाए।
गेंदबाजी में पूर्वी चंपारण की तरफ साबिर खान ने सर्वाधिक चार विकेट लिए वही मणिकांत को तीन आशीष को एक एवं राजेश को एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त हुई।
जवाब में खेलने उतरी पूर्वी चंपारण की टीम ने 7 विकेट खोकर जीत के लिए 245 रन बना लिए जिसमें शकीबुल गनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए वहीं अमन ने 68 अनुपम ने नाबाद 45 रन शिवम ने नाबाद17 रन एवं वरुण ने 15 रन अपनी टीम के लिए बनाए ।गेंदबाजी में मुजफ्फरपुर में तरफ से अतुल प्रियंकर ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 6 महत्वपूर्ण विकेट झटके वहीं मोहित को एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त हुई। आज के मैन ऑफ द मैच मुजफ्फरपुर के अतुल प्रियंकर को मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष के द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मुजफ्फरपुर : 44.3 ओवर में 244 रन पर ऑल आउट, अंकित कुमार सिंह 32, आदित्य कुमार 85, शिवम कुमार 32,विकास रंजन 37, अभिनव आलोक 12, अतिरिक्त 13, साबिर खान 4/42, राजेश कुमार साहनी 1/60, मणिकांत 3/49, आशीष कुमार 1/38
पूर्वी चंपारण : 42.2 ओवर में सात विकेट पर 245 रन, सकीबुल गणि 78, अमन प्रमोद कुमार 68, आशुतोष कुमार 12, अनुपम कुमार नाबाद 45, वरुण कुमार 13, शिवम कुमार नाबाद 17, मोहित कुमार 1/56, अतुल प्रियंकर 6/60