36 C
Patna
Monday, May 13, 2024

BCA Senior Men’s Cricket : औरंगाबाद के करण का शतक गया बेकार, भोजपुर जीता

भभुआ, 28 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल सी के अंतर्गत स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भोजपुर ने औरंगाबाद को पांच विकेट से हराया। इस मैच में औरंगाबाद की ओर से करण राज ने 126 गेंदों में नाबाद 165 रन की शानदार पारी खेली पर उनकी इस पारी पर अंकित (72 रन) और अमन (56 रन) के अर्धशतक भारी पड़ गया।

सुबह औरंगाबाद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 310 रन का विशाल स्कोर बनाया। करन राज ने शानदार शतक लगाते हुए 126 गेंद में 165 रन बनाये। इसके अलावा अर्जुन कुमार ने 61 गेंद में 44 रनों की पारी खेली वहीं हर्ष गिरी ने 36 गेंद में 30 रन, हर्षराज पुरु ने 26 गेंद में 23 रन, आयुष राज ने 38 गेंद में 22 रन बनाये।

भोजपुर की ओर से अंकित सिंह ने 34 रन देकर 2 विकेट, परमजीत सिंह ने 50 रन देकर 1 विकेट, समरेश सिंह ने 57 देकर 1 और आशुतोष रंजन ने 65 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किये।

भोजपुर की टीम 311 रन के लक्ष्य को 45.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अंकित राज और अमन कुमार ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अंकित राज ने 67 गेंदो में 72 रन वहीं अमन कुमार ने 73 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए। इसके अलावा वरुण राज ने 48 गेंदो पर 47 रन, हृदयानंद ने 31 गेंद में तेज 41 रन, सागर तिवारी ने 31 और कुणाल पांडेय ने 27 रन की पारी खेली।

औरंगाबाद की ओर से दिव्यांश ने 32 देकर 1,अंकुश ने 59 रन देकर 1, करन राज ने 57 रन देकर 1,चंदन पांडेय 61 रन देकर 1 और विशाल ने 41 रन खर्च करके 1 विकेट प्राप्त किया।

प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी अंकित राज (72 रन) को संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया। भोजपुर डीसीए की टीम को अपना अंतिम मैच खेलने के उपरांत सभी खिलाड़ियों को कैमूर जिला क्रिकेट संघ की ओर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मैच में अंपायरिंग जमुई के अमित कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया। सोमवार को औरंगाबाद का मुकाबला बक्सर से होगा।

संक्षिप्त स्कोर

औरंगाबाद : 50 ओवर में पांच विकेट पर 310 रन, हर्ष राज पुरु 23, आयुष राज 22, करण राज नाबाद 165, अर्जुन कुमार 44, हर्ष गिरि 30, अतिरिक्त 23, आशुतोष रंजन 1/65, अंकित सिंह 2/34, समरेश कुमार सिंह 1/57, परमजीत सिंह 1/50

भोजपुर : 45.5 ओवर में पांच विकेट पर 311 रन, वरुण राज 47, ह्यदयानंद 41, अंकित राज 72, अमन कुमार नाबाद 56,सागर तिवारी 31, कुणाल पांडेय 27, प्रियांशु कुमार नाबाद 16, अतिरिक्त 21, दिव्यांश राज 1/32, करण राज 1/57, अंकुश कुमार 1/59, चंदन पांडेय 1/61, विशाल कुमार 1/41

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights