सुपौल। बीरपुर (सुपौल) स्थित कोसी क्लब मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग में आज रेस्ट आफ अंगिका जोन बनाम दरभंगा के बीच तीन दिवसीय मैच का आज पहला दिन का खेल आरंभ हुआ जिसमें रेस्ट आफ अंगिका जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के का निर्णय लिया। आज के मैच के मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक पंकज मिश्रा जी ने खिलाङियो का परिचय लेकर किया। आज पहले दिन के खेल मे रेस्ट आफ अंगिका जोन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दरभंगा पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन पर ऑल आउट हो गई। आज के खेल मे आयुष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार 100 रन बनाए। भूषण ने 59 रन का योगदान किया। राजेश ने 28 रन का योगदान किया। रेस्ट आफ अंगिका जोन की तरफ से प्रणय ने 4 विकेट हासिल किया। राघवेन्द्र ने 2 विकेट हासिल किया।रेस्ट आफ अंगिका जोन ने अपनी पहली पारी की शुरुआत करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए है।मैच मे निर्णायक की भूमिका मे संजय कुमार सिंह और आशीष कुमार सिन्हा और लाइव टेलीकास्ट के रूप मे मुकेश स्कोरर के रूप मे संतोष कुमार और मैच संचालक के रूप मे दिनेश सिंह की अहम भूमिका रही। मौके पर कोशी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष गोपाल आचार्य जी, बालकृष्ण, गुलशन,संजीत कुमार सिन्हा, मुकुल, जयचंद, बीरबल, फूलो देव, रूपक, राजेश दास, जगन्नाथ, प्रकाश पोद्दार आदि उपस्थित रहे।