पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने एक और चयनकर्ताओं का लिस्ट जारी किया है। यह लिस्ट बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। सीनियर सेलेक्शन कमेटी का चेयरमैन जिशानुल यकीन को बनाया गया है। जूनियर सेलेक्शन समेटी के चेयरमैन प्रभात कुमार होंगे। महिला सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन राखी सिन्हा को बनाया गया।
कमेटी इस प्रकार है-
सीनियर सेलेक्शन कमेटी (पुरुष) : चेयरमैन-जिशानुल यकीन, सदस्य : राजीव प्रसाद, संजीव कुमार बाबा।
जूनियर सेलेक्शन कमेटी (पुरुष) : चेयरमैन-प्रभात कुमार, सदस्य-मनोज कुमार, अंशुमान राज।
वीमेंस सेलेक्शन कमेटी-चेयरमैन-राखी सिन्हा, सदस्य-शिखा सोनिया, मनिंदर सिंह।
गौरतलब है कि इसके पहले बीसीए के अध्यक्ष गुट के द्वारा भी सेलेक्शन कमेटी की घोषणा की जा चुकी है। दोनों गुटों द्वारा बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू क्रिकेट के लिए टीम बनाने की प्रक्रिया जारी है। अध्यक्ष गुट द्वारा टी-20 मैचों का आयोजन किया जा रहा है जबकि सचिव गुट के द्वारा सेलेक्शन ट्रायल लिया जा रहा है। अध्यक्ष व सचिव गुट के आपसी खींच-तान से यहां के क्रिकेटर संशय में है। उन्हें यह पता नहीं चल पा रहा है कि कौन सही और कौन गलत।







