बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव अमित कुमार ने माननीय सर्वोच्च न्यायलय द्वारा अनुमोदित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान (रूल्स एंड रेगुलेशंस) के सुसंगत धाराओं तथा माननीय सर्वोच्च न्यायलय के आदेश दिनांक 14 सितम्बर ,2022 के अनुपालन में प्रदत शक्ति के तहत संविधान के धारा 28 -2 (A ), 30 के प्रावधानों के अंतर्गत टूर्नामेंट कमेटी और अंपायर कमेटी की घोषणा की है।
विभिन्न कमेटियां इस प्रकार हैं-
The senior Tournament Committee
चेयरमैन :- विजय नारायण (चुन्नू )
सदस्य : संजय कुमार सिंह ( पूर्व सचिव गया, जिला क्रिकेट संघ )
सदस्य : रंजीत कुमार ( पूर्व सचिव समस्तीपुर , जिला क्रिकेट संघ )
सदस्य : हरिओम झा ( पूर्व सचिव पूर्णिया , जिला क्रिकेट संघ )
संयोजक : सौरभ चक्रवर्ती
The Umpire Committee
चेयरमैन :- राधा रमन मिश्रा (दरभंगा)
सदस्य : सुरेंद्र शर्मा (मुजफ्फरपुर )
संयोजक : डी के मिश्रा (अररिया)


