पटना, 25 मई। बिहार क्रिकेट संघ के नियमित चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई। इसी मामले को लेकर सचिव अमित कुमार के द्वारा आहूत विशेष आम सभा में बीसीए से संबद्ध जिला संघों के प्रतिनिधियों और एसोसिएट सदस्यों ने भाग लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
होटल अल्काजार इन कंकड़बाग में सम्पन्न हुई इस विशेष आम सभा की अध्यक्षता रूपेश कुमार झा ने की। इस आशय की जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमिटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि बैठक के प्रारम्भ में बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की सफलता पर खुशी जाहिर की गई और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें व्यक्त की गई।
चुनाव अधिकारी के लिए कई नामों पर विचार किया गया और चुनाव अधिकारी के लिए सुयोग्य व्यक्ति को नियुक्त करने के लिए सचिव को अधिकृत कर दिया गया। चुनाव अधिकारी की नियुक्ति से संबन्धित तकनीकी विषयों पर विमर्श करने के व नियुक्ति प्रक्रिया में मदद करने के लिए प्रेम रंजन पटेल की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया।
अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पारस नाथ राय की नियुक्ति नैतिक अधिकारी के रूप में की गई तथा माननीय उच्च न्यायालय से आदेश आने तक श्री राय को लोकपाल का भी प्रभार देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला संघ अपना चुनाव स्वतंत्र रूप से अपने नियमावली के अनुरूप कराएंगे और चुनाव परिणाम की सूचना बिहार क्रिकेट संघ को देंगे तथा सभी जिला संघ अपने निजी तौर पर बनाए गए ईमेल आई डी का हीं प्रयोग करेंगे।
बैठक में इस बात पर सभी सहमत हुए कि साधारण स्थिति में होने वाले जिला संघ के चुनाव में बीसीए से पर्यवेक्षक नियुक्त करना तथा बीसीए के डोमेन से बना ईमेल आई डी का जिला संघों के द्वारा उपयोग करवाना यह जिला संघ की आंतरिक प्रबंधन में हस्तक्षेप करना है।
चुनाव के नियमों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि सभी नियम पूर्ववत रहेंगे, केवल एक बदलाव होगा कि मतदाता सूची से बाहर का कोई भी व्यक्ति चुनाव में भाग नहीं ले सकता है। बैठक में पूर्ण सदस्यों के आन्तरिक विवाद पर विधि क़ानूनी विशेशज्ञों की राय लेने के लिए सचिव को अधिकृत किया गया। बैठक में सभी जिला संघों ने बिहार क्रिकेट संघ के आगामी कार्यकारिणी को विवाद रहित बनाने का संकल्प लिया।

