पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के कार्यक्रम में फेरबदल किया है। भागलपुर डीसीए के मैच मोइनुल हक स्टेडियम पटना, ग्रीन वैली पूर्णिया और बीरपुर में खेले जायेंगे। रेस्ट ऑफ अंगिका जोन के मुकाबले बीरपुर और पूर्णिया में होंगे। इस लीग का सेमीफाइनल 1 से 4 मई के बीच खेला जायेगा। सेमीफाइनल और फाइनल के आयोजन स्थल की घोषणा अभी नहीं की गई है।