पूर्णिया, 27 अप्रैल। स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में खेले जा रहे बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत 27 अप्रैल यानी शनिवार को खेले गए मुकाबले में पूर्णिया ने मधेपुरा को 88 रन से हराया। टॉस जीत कर पूर्णिया के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पूर्णिया ने 43.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 168 रन बनाये। शिशिर साकेत ने 61 रन,आक़िब रज़ा ने 40 रन, अभिषेक एवं नितिन ने 18-18 रन का योगदान दिया। मधेपुरा की तरफ से गेंदबाजी में अहसान अंसारी ने 10 ओवर में 20 रन देकर 05 विकेट, धीरज ठाकुर ने 06 ओवर में 13 रन देकर 03 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी मधेपुरा 31.4 ओवर में 10 विकेट खो कर 80 रन ही बना सकी। मधेपुरा की तरफ से अयान कुंवर ने 26 रन, शिवम् कुमार साहनी ने नाबाद 17 रन एवं जीशु क्वेरसी ने 10 रनों का योगदान दिया। पूर्णिया की तरफ से आमिर मसूद ने 06 ओवर में 08 रन देकर 05 विकेट एवं सकलैन मुश्ताक ने 04 ओवर में 14 रन 02 विकेट, सुफियान ने 9.4 ओवर में 22 रन 02 विकेट लिए।

मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर सुनील सिंह (पटना) एवं अभय कुमार (भागलपुर), मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार थे।
इस मौके पर संघ के सचिव जयंत कुमार, अभिषेक ठाकुर, रोहित कुमार, मुस्तफा जमाल राजा मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
पूर्णिया : 43.1 ओवर में 168 रन पर ऑल आउट, शिशिर साकेत 61, अभिषेक चौधरी 18, आकिब रजा 40, नितिन साह 18, अतिरिक्त 25,धीरज ठाकुर 3/13, अहसान अंसारी 5/20, जीशु कुरैशी 2/31
मधेपुरा : 31.4 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट, अयान कुंवर 26,शिवम कुमार साहनी नाबाद 17, जीशु कुरैशी 10, अतिरिक्त 18, सकलैन मुश्ताक 2/14, सुफियान 2/22, आमिर मसूद 5/8, अनुरंजन 1/9