Wednesday, August 20, 2025
Home IPL Vaibhav Suryavanshi के आईपीएल डेब्यू पर बोले बीसीए अध्यक्ष-जिया हो बिहार के लाला

Vaibhav Suryavanshi के आईपीएल डेब्यू पर बोले बीसीए अध्यक्ष-जिया हो बिहार के लाला

अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा- तो बस शुरुआत है, आगे और जलवा बिखेरेगा यह खिलाड़ी

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 19 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पदार्पण कर धमाकेदार पारी खेलने वाले बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की और कहा कि जिया ओ बिहार के लाला। तूने तो न केवल बीसीए बल्कि पूरे बिहार का सीना चौड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह पूरे बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है कि बिहार की ओर से खेलते हुए आईपीएल में किसी खिलाड़ी ने डेब्यू कर अपने पहले मैच में तहलका मचा दिया है।

 

बीसीए अध्यक्ष ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है। मैं मानता हूं कि वैभव आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम बन सकता है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के पहले भी वैभव सूर्यवंशी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह रणजी ट्रॉफी से लेकर लिस्ट में अर्धशतक जमाने सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे।

 

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग यहां वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर सवाल उठा रहे थे पर इस होनहार खिलाड़ी अपने बल्ले से हर बार उनके मुंह को बंद किया और इस बार उन सबों को करारा तमाचा है।

 

उन्होंने कहा कि वैभव सूर्यवंशी का आगे बढ़ना यह दिखाता है कि बिहार में क्रिकेट की गति तेज है। वैभव के खेल से बिहार की उदीयमान खिलाड़ी का जोश बढ़ेगा और वे भी आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।

 

बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी के माता-पिता और उनके प्रशिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सबों के प्रयास यह हीरा जैसा खिलाड़ी निकला है जो आगे चल कर भारतीय क्रिकेट जगत का कोहिनूर बनेगा।

 

गौरतलब है कि शनिवार यानी 19 अप्रैल को आईपीएल 2025 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों में 2 चौका व 3 छक्का की मदद से 34 रन की पारी खेली और पूरे देश का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने पारी की शुरुआत शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का मार कर किया। वैभव सूर्यवंशी ने रवि विश्नोई की गेंद पर भी छक्का जमाया।

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights