पटना, 28 मार्च। आयुष कुमार (82 रन), राशिद इकबाल (82 रन) और कामरान साह (50 रन) के अर्धशतकों व गेंदबाजों के बेहतरीन खेल की बदौलत पश्चिमी चंपारण ने वेस्टर्न जोन के मुकाबले में जीत का स्वाद चखा। पश्चिमी चंपारण ने सारण की टीम को 184 रन के भारी अंतर से पराजित किया। सारण की यह लगातार चौथी हार है जबकि पश्चिमी चंपारण की 3 मैचों में पहली जीत है।
राजधानी पटना से सटे सदीसोपुर स्थित डीएल सिंह क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पश्चिमी चंपारण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 296 रन बनाया। कप्तान आयुष कुमार ने 64 गेंद में 12 चौका व 2 छक्का लगाकर 82 रन, राशिद इक़बाल ने 119 गेंद में 6 चौका व 3 छक्का लगाकर 82 रन और कामरान शाह ने 61 गेंद में 5 चौका लगाकर 50 रन बनाया।
सारण की ओर से अनूप कुमार ने 4 और रितेश ने 3 विकेट चटकाया।
सारण की टीम 28.4 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गई। रोशन कुमार ने 38 गेंद में 5 चौका लगाकर 39 रन और हर्ष राजपूत ने 31 गेंद में दो चौका लगाकर 21 रन बनाया।
पश्चिमी चंपारण की ओर से हिमांशु तिवारी ने 3 चटकाये। कप्तान आयुष कुमार और दीपक यादव को 2-2 विकेट एवं आदित्या कुमार और प्रभात कुमार गुप्ता को 1-1 विकेट मिला।
पश्चिमी चंपारण : 50 ओवर में 7 विकेट पर 296 रन, विश्वजीत शुक्ला 23, आयुष कुमार 82, राशिद इकबाल 82,कामरान शाह 50,आदित्य सिंह 10, उज्ज्वल पांडेय 12, अतिरिक्त 22,अनूप कुमार 4/40, रितेश कुमार 3/36
सारण : 28.4 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट रौशन कुमार 39,हर्ष राजपूत 21, अतिरिक्त 12, प्रभात 1/31, आदित्य कुमार 1/31, हिमांशु तिवारी 3/15, आयुष कुमार 2/17, दीपक यादव 2/12