बेगूसराय, 17 मार्च। अभिनव कुमार (4 विकेट) और फिरोज अफजल (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर समस्तीपुर ने सुपौल को 9 विकेट से हरा कर बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने विजयी अभियान की शुरुआत की।
स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में सुपौल के कप्तान जयवर्धन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपौल की टीम 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 87 रन बनाए।
सुपौल की ओर से अर्णव आर्यन 34 रन, साहिल आनंद ने 29 रन बनाए।
समस्तीपुर की ओर से अभिनव कुमार ने 4 विकेट और फिरोज अफजल ने 3 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम 10 ओवर में 1 विकेट पर 90 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। समस्तीपुर की ओर से सारस्वत वत्स ने 49 रन बनाए और मोहम्मद आलम ने 18 रन बनाए।
सुपौल की ओर से निशांत ने 1 विकेट प्राप्त किए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फिरोज अफजल को दिया गया।
आज सेंट्रल जोन बीसीए अंडर- 23 का उद्घाटन बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू, प्रतीक भानू ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मैच का उद्घाटन किया।
इस मैच के मुख्य अंपायर के रूप में तैयब हसन और अमित रंजन थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में विश्वजीत थे। 18 मार्च को सहरसा और सुपौल के बीच मैच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
सुपौल : 30 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट, साहिल आनंद 29, अर्णव आर्यन 34,गुलशन कुमार 14, सुमन कुमार 2/2,फिरोज अफजल 3/11,अभिनव कुमार 4/24
समस्तीपुर : 9.4 ओवर में 1 विकेट पर 90, हरप्रीत सिंह नाबाद 16, शाश्वत वत्स 49, मोहम्मद आलम नाबाद 18, निशांत कुमार 1/17