मोतिहारी, 16 मार्च। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा आयोजित बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट(50 ओवर) के लिए पूर्वी चम्पारण जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। जिला क्रिकेट लीग, ट्रायल और ट्रायल कैम्प के प्रदर्शन के आधार पर टीम की घोषणा की गई है।
चयनसमिति के सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, सुबोध कुमार,संजय कुमार टुन्ना के द्वारा खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। ट्रायल प्रक्रिया में जिला क्रिकेट लीग के अम्पायर वेदप्रकाश, मो.तैयब,कुमार राज और इब्राहीम लोधी ने भी सहयोग दिया।
इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि 18 सदस्यीय पू.चम्पारण टीम की बागडोर बादल कनौजिया के हाथ में होगी। अभिषेक कुमार छोटू को टीम कोच का दायित्व दिया गया हैं। पूर्वी चम्पारण को सारण, सिवान,गोपालगंज और पश्चिमी चम्पारण के साथ वेस्टर्न जोन में रखा गया हैं।
सदीसोपुर क्रिकेट स्टेडियम पटना में वेस्टर्न जोन के सभी मैच खेले जायेंगे। पहला मुकाबला 17 मार्च को पूर्वी चम्पारण और सारण के बीच होगा। वही 18 मार्च को पूर्वी चम्पारण के सामने पश्चिमी चम्पारण, 23 मार्च को गोपालगंज और 24 मार्च को सीवान की टीम होगी।
बीसीए गवरनिंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए अध्यक्ष आकर्षण आदित्व, सचिव रवि राज,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों ने टीम को शुभकामना दिया हैं।
टीम इस प्रकार है
बादल कनौजिया (कप्तान)
गोपी किशन
यूसुफ नदीम
मणिकांत
शिवम कुमार सिंह
अनमोल कुमार
अमित कुमार
देवा साह
आशुतोष पांडेय
मनीष सहाय
अमन मिश्रा
एजाज अंसारी
विवेक कुमार
वरुण कोहली
हिमांशु कुमार
विकास राज
रोहन कुमार
कुंदन कृष्णन
अभिषेक कुमार छोटू- कोच / टीम मैनेजर