सीतामढ़ी, 13 मार्च। शिवहर पर 263 रन की शानदार जीत के साथ ही सीतामढ़ी ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉक आउट के लिए मिथिला जोन से क्वालिफाई कर लिया है।
सीतामढ़ी की टीम ने अजेय रहते हुए चार लीग मैचों में कुल 16 अंक हासिल किये। दरभंगा की टीम 12 अंक साथ दूसरे स्थान पर रही। मुधबनी की टीम को 8 अंक मिले जबकि शिवहर की टीम ने चार अंक हासिल किये। मुजफ्फरपुर जैसे सशक्त टीम का इस बार खाता भी नहीं खुल पाया और वह बिना किसी अंक के निचले पायदान पर रही।
पिछले 7-8 वर्षों का रिकॉर्ड अगर देखेंगे तो इस सत्र में सीतामढ़ी जिला टीम का यह प्रदर्शन काबिलेतारीफ है। न केवल टीम का प्रदर्शन बल्कि सीतामढ़ी जिला ने मेजबानी भी बेहतर कर अलग मिसाल पेश की है।
स्थानीय जानकी स्टेडियम में मिथिला जोन के अंतिम लीग मुकाबले में शिवहर और सीतामढ़ी की टीमें आमने-सामने थीं। सीतामढ़ी टीम के लिए नॉकआउट में पहुंचने के लिए यह जीत काफी जरूरी थी जो उनके खिलाड़ियों ने कर दिखाया।
टॉस शिवहर ने जीता और सीतामढ़ी को बैटिंग का न्योता दिया। सीतामढ़ी ने विपुल कृष्णा (123 रन) और प्रियांशु कुमार (101 रन) के शानदार शतकों की मदद से 50 ओवर में सात विकेट पर 368 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके अलावा मृत्युंजय सिंह ने 35,आदित्य राय ने 12,कुणाल श्रीवास्तव ने 19,वैभव मिश्रा ने नाबाद 44 रन की पारी खेली।
शिवहर की ओर से राहुल कुमार ने 4 और जहांगीर आलम ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में रोहित उपाध्याय (7 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे शिवहर की टीम नहीं टिक पायी और पूरी टीम 25.3 ओवर में 105 रन बना कर ऑल आउट हो गई।
शिवम झा ने 25, संजय भास्कर ने 20, शुभम कुमार ने 28, पुष्कल गौतम ने 14 रन की पारी खेली।
सीतामढ़ी की ओर से रोहित उपाध्याय के अलावा राजेश कुमार झा ने 2 और कौशल वंश ने 1 विकेट चटकाये। रोहित उपाध्याय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम एडमिन नीरज सिंह ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर शिवहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार, सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, एस डी सी ए के सचिव ज्ञान प्रकाश ,पंकज कुमार सिंह,अखिलेश सिंह तथा विवेक मिश्रा मौजूद थे । अंपायर वेदप्रकाश और आशुतोष,स्कोरर रोहित और नीरज मौजूद थे ।
संक्षिप्त स्कोर
सीतामढ़ी : 50 ओवर में 7 विकेट पर 368 रन, मृत्युंजय झा 35,आदित्य राय 12, कुणाल श्रीवास्तव 19,विपुल कृष्णा 123,प्रियांशु कुमार 101, वैभव मिश्रा नाबाद 44, अतिरिक्त 33,राहुल कुमार 4/59,मोहम्मद जहांगीर आलम 3/64.
शिवहर : 25.3 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट, शिवम झा 25, संजय भास्कर 20,शुभम कुमार 28,पुष्कल गौतम 14, अतिरिक्त 10, रोहित उपाध्याय 7/26,कौशल वंश 1/29,राजेश कुमार झा 2/26