पटना। आगामी 25 सितंबर को होने वाले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का पारा गरम है। आज नामांकन की अंतिम तारीख है। अभी तक जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार अध्यक्ष के पद पर वर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने अपना नामांकन भरा है। अध्यक्ष पद पर नालंदा की हेमा कुमार सिंह ने भी नामांकन भरा है। उपाध्यक्ष पद पर निवर्तमान उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने नामांकन किया है। कोषाध्यक्ष पद पर निवर्तमान कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह ने नामांकन किया है। सचिव पद पर बेगूसराय के अमित कुमार ने नामांकन किया है। जिला प्रतिनिधि के रूप में ओम प्रकाश जायसवाल ने नामांकन भरा है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।