पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (गोपाल बोहरा गुट) के मीडिया कमेटी के चेयरमैन व पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने बिहार क्रिकेट के शुभचिंतकों, चुनाव में हिस्सा लेने वाले सारे वोटरों व पदाधिकारियों तथा यहां क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक संदेश लिखा है।
संजीव कुमार मिश्र ने अपने संदेश में कहा है कि वोट की राजनीति से ऊपर उठ कर क्रिकेट के डेवलपमेंट की बात करने वाले लोगों को जिताना राज्य की मांग है। 18 वर्षों में बिहार क्रिकेट का नुकसान पहले ही हो चुका है। राजनीति की तरह क्रिकेट में धर्म, जाति एवं परिवार वाद की कोई जगह नहीं है। ऐसी सोच व क्रिकेट पर कब्जा जमाने वाले मानसिकता के लोगों को कोई भी जिला संघ अपना उपयोगी वोट न दें। उन्होंने कहा कि क्रिकेट व खिलाड़ियों के भविष्य को बेहतर करने की उम्मीद से वैसे लोगों को चुनावी मैदान में उतरना चाहिए।
बिहार में अन्य राज्यों की तरह क्रिकेट की असीम संभावनाएं है। अगर जिलों में टर्फ विकेट, स्टेडियम और एकेडमी का निर्माण किया जाए तो जिलों से भी अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे जो राज्य व देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। उनका मानना है कि वोट पर क्रिकेट का खेल भारी हो और बल्ले को हवा में उड़ने के लिए मजबूर ना होना पड़े। 29 सितंबर, 2019 का परिणाम के दिन लोग संडे मनाते हुए खुशहाली से झुमते नजर आयें।
मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजीव कुमार मिश्र का मानना है कि स्कूटनी के बाद सभी प्रत्याशियों को अपना मेनिफेस्टो जरूर जारी करना चाहिए ताकि बिहार क्रिकेट के लोग जाने कि उनका क्रिकेट के विकास के लिए क्या प्लान है।