पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में तीन पदों के लिए चल रहे चुनाव में मंगलवार को तीन सदस्यों ने नामांकन किया। यह चुनाव 15 सितंबर को 10.30 बजे से आहुत विशेष आम सभा में सचिव, गवार्निंग कौंसिल के चेयरमैन और सदस्य / संयोजक कुल तीन पदों पर चुनाव होगा।
नामांकन करने वालों में सचिव पद पर जियायुल आरफीन, चेयरमैन (गवार्निंग कौंसिल) के पद पर संजय कुमार सिंह और सदस्य/संयोजक (गवार्निंग कौंसिल) के पद पर ज्ञानेश्वर गौतम ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी नामांकन पत्र को सही पाया गया।


