पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर एक नया मामला सामने आ रहा है, जिसकी चर्चा बिहार क्रिकेट जगत में हो रही है। लोगों का कहना है कि जो लोग बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में हैं ही नहीं उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कैसे नामांकन किया है। ये लोग हैं राम कुमार और प्रवीण कुमार प्राणवीर।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, पटना की ओर से प्रवीण कुमार, राम कुमार, गोपाल बोहरा, नवीन कुमार जमुआर, प्रवीण कुमार प्राणवीर, रविशंकर प्रसाद सिंह ने नामांकन किया है। इसमें प्रवीण कुमार, गोपाल बोहरा, नवीन कुमार जमुआर और रविशंकर प्रसाद सिंह वर्तमान बीसीए के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य हैं पर प्रवीण कुमार प्राणवीर और राम कुमार ने कैसे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से नामांकन भरा है लोगों के समझ से परे हैं। ये दोनों तो बीसीए कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य नहीं हैं।
कुछ लोगों का कहना है कि राम कुमार नॉमिनेशन कर सकते हैं क्योंकि वे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के निर्वाचित कोषाध्यक्ष थे। उन्हें हटा दिया गया था लेकिन बीसीसीआई सीओए के नये आदेश के बाद उनकी वापसी हुई होगी और उन्हें नामांकन किया होगा।
न्यायसंगत क्या है यह फैसला तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी ही बता सकते हैं।
गौरतलब है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव 29 सितंबर को होना है। सोमवार को नामांकन पत्रों की स्कूटनी की जा रही है।