Friday, October 17, 2025
Home बिहारक्रिकेट BCA Senior Men’s Cricket Tournament : पटना ने लगाया जीत का ‘चौका’

BCA Senior Men’s Cricket Tournament : पटना ने लगाया जीत का ‘चौका’

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 26 अप्रैल। अनिमेष कुमार (76 रन, 79 गेंद, 14 चौका) और शशीम राठौर (67 रन, 46 गेंद, 14 चौका) के अर्धशतकों व विवेक कुमार (3 विकेट) व राहुल राठौर (3 विकेट) की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत पटना ने वैशाली को 63 रन से हरा कर बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत का ‘चौका’ लगाया। जोन ए में खेल रही पटना टीम का यह लगातार चौथी जीत जबकि वैशाली की यह लगातार चौथी हार है।

स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस पटना ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत अनिमेष कुमार और शशीम राठौर ने किया। इन दोनों ने पटना को अच्छी शुरुआत दिलाई और 111 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। पटना को पहला झटका शशीम राठौर के रूप में लगा।

शशीम राठौर ने 46 गेंद में 14 चौका की मदद से 67 रन बनाये। शशीम की जगह आये बाबुल कुमार मात्र 5 रन बना पवेलियन लौट गए। इसके बाद अनिमेष को हर्षवर्धन का साथ मिला। इन दोनों के बीच 47 रन की साझेदारी हुई। 169 रन के योग पर पटना को तीसरा झटका लगा। अनिमेष 79 गेंद में 14 चौका की मदद से 76 रन बनाये।

इसके बाद हर्षवर्धन के 30, हर्ष राज के 16, आकाश राज के 44 और यशस्वी शुक्ला के 16 रन की मदद से पटना का स्कोर निर्धारित 45 ओवर में नौ विकेट पर 297 तक पहुंचा।

वैशाली की ओर से सरोज पटेल ने 64 रन देकर 3, सूरज सोनी ने 57 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

जवाब में वैशाली की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शिवराज यादव बिना खाता खोले जबकि अंकित कुमार 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इन दोनों को विवेक कुमार ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद शिवम कुमार ने पैर जमाया। इनको रत्नेश कुमार सिंह, अभिषेक आनंद और प्रणव प्रवीण कुमार का थोड़ा-थोड़ा साथ मिला। 126 रन के योग वैशाली को छठा झटका लगा। शिवम कुमार 67 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 59 रन बनाये। रत्नेश कुमार सिंह ने 11, अभिषेक ने आनंद 23,प्रणव कुमार प्रवीण ने 20 रन बनाये।

मध्यक्रम में प्रिंस कुमार, आदित्य आनंद औ निचले क्रम में सरोज पटेल ने अच्छी बल्लेबाजी की। प्रिंस कुमार और सरोज पटेल ने विकेट पर टिक कर वैशाली के कदम जीत की ओर बढ़ा रहे थे। इस जमी जोड़ी को अपूर्वा आनंद ने रन आउट के जरिए तोड़ा। सरोज पटेल 31 रन के योग पर रन चुराने के चक्कर में रन आउट हुए और वैशाली की टीम 39.2ओवर में 234 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रिंस कुमार ने 40 गेंद में 6 चौका की मदद से नाबाद 46, आदित्य आनंद ने 23 रन बनाये।

पटना की ओर से विवेक कुमार ने 23 रन देकर 3, आकाश राज ने 17 रन देकर 1, सूरज कश्यप ने 16 रन देकर 1, राहुल राठौर ने 54 रन देकर 3, हर्षवर्धा ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर

पटना : 45 ओवर में 297 रन पर ऑल आउट अनिमेष कुमार 76, शशीम राठौर 67, हर्षवर्धन 30, हर्ष राज 16, आकाश राज 44,यशस्वी शुक्ला 16, अतिरिक्त 14,सरोज पटेल 3/64, अनीस शर्मा 1/29, आर्यन कुमार 1/47, कार्तिक कृष्णा 1/33, सूरज सोनी 3/57

वैशाली : 39.2 ओवर में 234 रन पर ऑल आउट शिवम कुमार 59, रत्नेश कुमार सिंह 11, अभिषेक आनंद 23, प्रणव प्रवीण कुमार 20, प्रिंस कुमार 46, आदित्य आनंद 23, सरोज पटेल 31, अतिरिक्त 17, विवेक कुमार 3/23, आकाश राज 1/17, सूरज कुमार कश्यप 1/16, राहुल राठौर 3/54, हर्षवर्धन 1/22

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights