पटना। पार्थ (60 रन) और रोहन शर्मा (78 रन) के शानदार अर्धशतक की मदद से पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बाटा सीसी ने आरबीएनवाईएसी को सात विकेट से पराजित किया।
बिहार क्रिकेट एसोसिशन द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में टॉस आरबीएनवाईएसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 36.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 227 रन बनाये। जवाब में बाटा सीसी ने 31.3 ओवर में तीन विकेट पर 228 रन बना कर मैच जीत लिया। विजेता टीम के पार्थ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
आरबीएनवाईएसी :36.5 ओवर में 227 रन पर ऑल आउट इंद्रजीत कुमार 20 रन, राजीव कुमार 14 रन, श्लोक 27 रन, शिमुख 46 रन, राहुल रत्न 15 रन, अतुल 13 रन, रुपेश कुमार 30 रन, अमन राज 18 रन, प्रकाश कुमार नाबाद 14 रन, गौतम कुमार 3/58, अरुण कुमार 2/43, राधेश्याम 1/45, पार्थ 2/29
बाटा सीसी : 31.3 ओवर में 3 विकेट पर 228 रन, आकाश कुमार 30 रन, पार्थ 60 रन, रोहन शर्मा नाबाद 78 रन, अतिरिक्त 43 रन, राकिब अदनान 1/41,अमन आनंद 2/33