पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में शनिवार से पुन: शुरू हुए दमयंती देवी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने राजवीर की घातक गेंदबाजी और यश प्रताप की शानदार बैटिंग की बदौलत स्टार एकादश को छह विकेट से पराजित कर अपना विजय अभियान शुरू किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में आज स्टार एकादश ने पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई। टिटू ने 19, अभिनव ने 17 रन बनाये। श्रीमान् अतिरिक्त ने सर्वाधिक 24 रन का योगदान किया। गेंदबाज राजवीर शुक्ला ने घातक गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर पांच विकेट चटकाये। हर्षित ने दो विकेट लिये।
जवाब में बैटिंग करने उतरे बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 17.5 ओवर में चार विकेट पर 104 रन बना कर अपनी टीम को छह विकेट से विजयी बना दिया। यश प्रताप ने शानदार 44 रन बनाये। विजेता टीम के गेंदबाज राजवीर शुक्ला को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संतोष तिवारी ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
स्टार एकादश-19.4 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट टिटू 19 रन, अभिनव 17 रन, आदित्य 16 रन, शिवम 13 रन, अतिरिक्त 24 रन, राजवीर 5/18, हर्षित 2/16, प्रियांशु 1/25, रन आउट-2
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 17.5 ओवर में चार विकेट पर 104 रन, यश प्रताप 44 रन, सुशील 19 रन, अतिरिक्त 20 रन, लवन्या 2/12, रन आउट-2