बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अखिलेश्वर कुमार, डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग में बलिया क्रिकेट क्लब ने मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया।
मटिहानी मैदान में आज खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मटिहानी की पूरी टीम 67 रनों पर सिमट गई। मटिहानी की ओर से सर्वाधिक स्कोर अमन कुमार ने 72 रन बनाए। बलिया के यशवंत ने 5 विकेट झटके।
दूसरी पारी में बलिया की टीम 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। एक बार फिर से गुलशन का अर्धशतक बलिया के लिए वरदान साबित हुआ। उनका साथ अमन ने भी अर्धशतक लगाकर दिया। इस मौके पर मौजूद थे विवेक कुमार और नीरज कुमार।