33 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

Balkeshwar Memorial Open Chess Competition : मिंकी, पम्मी, विशुद्ध निश्छल टॉप पर

एमवीपी चेस क्लब एवं बिहार विद्यापीठ ( डीआरपीएसपीएम ),पटना के संयुक्त तत्वावधान में देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद सभागार,बिहार विद्यापीठ,सदाकत आश्रम,पटना में खेली जा रही चतुर्थ बालकेश्वर स्मृति ओपन शतरंज प्रतियोगिता (Balkeshwar Memorial Open Chess Competition) के पुरुष वर्ग में आज खेले गये मैचों में अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी विशुद्ध निश्छल ने आकर्ष जयनंदन को,विक्रम गहलोत ने विष्णुदेव को,आयुष राज ने देवांश केसरी को,कार्तिकेय नंदन ने धीरज को,किशन कुमार ने अभिषेक राज को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

जबकि महिला वर्ग में मिन्की सिन्हा ने अंकिता राज को,अर्शी ने खुशबू रानी को,बबली ने शिक्षा साधना को, दिव्यसा ने सोनाली मुक्ता को पराजित किया। पम्मी रानी व प्रिया रानी के बीच खेला गया मुकाबला ड्रा रहा।

इससे पूर्व आज दूसरे दिन के खेल की शुरुआत गोपनीय शाखा,जिला प्रशासन,पटना के प्रभारी पदाधिकारी शुभाष नारायण एवं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एआईसी बिहार विद्यापीठ प्रमोद कर्ण ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर एमवीपी चेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.अरविंद कुमार,सचिव वेदप्रकाश व संयोजक मिताली मित्रा उपस्थित थे। कल ( 7 दिसंबर ) दोपहर 1.30 बजे बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव करेंगे जबकि अध्यक्षता बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष विजय प्रकाश करेंगे एवं विशिष्ठ अतिथि पटना विश्वविद्यालय एनएसएस की कोर्डिनेटर प्रो.सुहेली मेहता होंगी।

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights