सीहोर। मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के 27वें मैच में नीमच विरुद्ध खरगोन के बीच खेला गया। नीमच की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में 3 गोल की बढ़त बना ली थी। नीमच की ओर से शुभम माने ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम को आगे बढ़ाने का प्रयास किया।
दूसरा मैच भोपाल विरुद्ध बालाघाट के बीच खेला गया। भोपाल की टीम शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही थी। काउंटर अटैक बालाघाट के खिलाड़ी जर्सी नंबर 14 मार्शल किस्कू ने भोपाल के दो डिफेंडर को चकमा देते हुए 2 गोल की बढ़त बना ली दूसरे हाफ में भोपाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन और 1 गोल की बढ़त कर गोल मारकर 4-1से ले ली दोनों के बीच जबरदस्त खेल देखने को मिला।
तीसरा मैच जबलपुर विरुद्ध बड़वानी के बीच खेला गया जिसमें 40 मिनट में पहला गोल जर्सी नंबर 7 साहिल रजक ने किया तथा दूसरा गोल जर्सी नंबर 12 अनीश तथा तीसरा और चौथा गोल जर्सी नंबर 9 रामास्वामी ने किया। मैन ऑफ द मैच श्री गौतम कार तथा एचएस नगबी राजू जैन अरविंद लियजोर DSO द्वारा दिया गया। आज के मैच के निर्णायक सदानंद ठाकुर ,ज्योति गौर, विजेंद्र परमार ,रोशन पाठक, अतुल तिवारी ,अक्षय कनौजिया थे।
पहले मैच के मैन ऑफ द मैच शुभम माने (नीमच)
दूसरा मैच का मैन ऑफ द मैच मार्शल किस्कू (बालाघाट)
तीसरा मैच का मैन ऑफ द मैच रामास्वामी (जबलपुर )को दिया.
मैच पॉइंट
बालाघाट 15
नीमच 12
जबलपुर 6
भोपाल 9
बड़वानी 3
खरगोन 0