गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गया कॉलेज खेल परिसर ग्राउंड पर खेली जा रही विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में बाल मुकुंद क्रिकेट क्लब ने विराट क्रिकेट क्लब को छह विकेट से पराजित किया।
टॉस विराट क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 26 ओवर में सभी विकेट पर 101 रन बनाये। नीतीश सिंह ने 29 गेंद में दो चौका की मदद से 22 और आकाश मेहता ने 13 रन बनाये।
Also Read : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 में बिहार की लगातार तीसरी जीत, मेघालय हारा
बालमुकुंद क्रिकेट क्लब की ओर से अक्षर पिलवन ने 21 रन देकर पांच, रिषभ भारती ने 22 रन देकर 1, अभय ने 24 रन देकर 1,अर्जुन सेठ ने 24 रन देकर 1,नितीन कौशिक ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बालमुकुंदर क्रिकेट क्लब ने 19 ओवर में चार विकेट पर 102 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सूर्य प्रताप सिंह ने 45,कप्तान आनंद मोहन ने नाबाद 23,भानू प्रताप सिंह ने नाबाद 16 रन बनाये। विराट क्रिकेट क्लब की ओर से संतोष राज ने 25 रन देकर 1, आयुष कुमार ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाये।