नईदिल्ली। हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में चल रहे राष्ट्रीय बैडमिंटन शिविर में भाग लेने पहुंचे भारतीय खिलाड़ी एन सिक्की रेड्डी और फिजियोथेरेपिस्ट किरण सी को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की विज्ञप्ति के अनुसार, सिक्की और किरण दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। दोनों हैदराबाद के ही हैं और अपने घर से ही शिविर में हिस्सा ले रहे थे। दोनों में कोई लक्षण नहीं मिले हैं हालांकि अकादमी को सैनिटाइजेशन के लिये बंद किया गया है। साथ ही सिक्की और किरण दोनों के करीबी संपर्कों का पता कर लिया गया है और उनका दोबारा आरटी पीसीआर परीक्षण किया जा रहा है।
साई ने सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के लिये पहुंचने के बाद कोविड-19 जांच अनिवार्य की हुई है और इसी दौरान दोनों के पॉजिटिव होने का पता चला।
हैदराबाद से बात करते हुए मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, बैडमिंटन राष्ट्रीय शिविर में सभी एथलीट, कोचों, सहयोगी स्टाफ और प्रशासनिक स्टाफ का साइ द्वारा अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण कराया गया था और इसमें शिविर के दो सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। उन्होने साथ ही कहा, प्रोटोकॉल के अनुसार सभी जरूरी एहतियात बरते गये ताकि खिलाड़ी जल्द से जल्द सुरक्षित रूप से ट्रेनिंग के लिये वापसी कर सकें।