पटना, 24 मार्च। सोसायटी स्पोट्र्स क्लब के तत्वावधान में आगामी 28 मार्च से स्थानीय हनुमाननगर स्थित एलआईजी 17 ब्लॉक स्थित अस्थाई निर्मित बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी उमेश कुमार अंशुल करेंगे।
इस प्रतियोगिता में पुरुष युगल के मुकाबले खेले जायेंगे। प्रत्येक टीम को 3 लीग मैच मिलेंगे। विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 5000 रुपए नकद और उपविजेता टीम को 3000 रुपए नकद और ट्रॉफी दी जायेगी। भाग लेने के अंतिम तिथि 27 मार्च है। भाग लेने के लिए ज्योति चक्रवर्ती से मोबाइल नंबर 707070068, राजीव रंजन से 7903407907,विकास कुमार सिंह से 9835402345 पर संपर्क कर सकते हैं।