मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 136 रन बनाये। तारिक ने 29, आदित्य सिन्हा ने 24, रोशन ने 21, उत्कर्ष ने 13 रन बनाए।
बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अक्षत ने 3, प्रेम ने 2, विश्वजीत ने 2 एवं दिवाकर ने 1 विकेट प्राप्त किए ।
बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ने अपने पहले दिन में 153 रन 7 विकेट पर बना लिये हैं। दिवाकर ने 49, अभिषेक ने 40, सचिन किशोर ने 15 रन बनाये। विश्वजीत 18 रन और शेरा ऐंश 4 रन बना कर खेल रहे है।
क्रिकेट एकेडमी के तरफ से तारीख ने 2 विकेट, कृष्णा ने 1 विकेट, शेखर ने 1 विकेट एवं आदित्य ने दो विकेट प्राप्त किये।