दरभंगा, 18 दिसंबर। दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित दरभंगा जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत बुधवार यानी 18 दिसंबर को खेले गए मैच में आजाद क्रिकेट क्लब लहेरियासराय ने बेनीपुर क्रिकेट क्लब को 103 रनों से हरायाl
नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय के मैदान में बुधवार को खेले गए मैच में आजाद क्रिकेट क्लब की टीम के कप्तान अंकित चौधरी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 34.5 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई l मणिकांत ने 25 रन, नबीन ने 22 रन, रितेश सिंह ने 21 रन, सरफराज ने 21 रन बनाया l बेनीपुर क्रिकेट क्लब टीम के गेंदबाज संजीब और ऋतिक ने 3-3 विकेट, कप्तान राहुल ने 2 विकेट, सारिक और आशीष ने 1-1 विकेट लिया l
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए बेनीपुर क्रिकेट क्लब की टीम 24 ओवर में मात्र 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गईl आजाद क्रिकेट क्लब टीम के गेंदबाज चन्दन कुमार ने 5 विकेट, नबीन ने 3 विकेट, कप्तान अंकित चौधरी और शमशी ने 1-1 विकेट लिया l
मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार आजाद क्रिकेट क्लब के चन्दन कुमार को अम्पायर विवेकानंद के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया l
मैच के अम्पायर विवेकानंद व एस कुमार, स्कोरर अनुभव कुमार थे l
प्रतियोगिता के संयोजक शिव नन्दन कुमार ने बताया कि वृहस्पतिवार को के सी सी वनाम निराला क्रिकेट क्लब टीम के बीच मैच खेला जायेगा l
मौके पर सरफराज आलम, अख़लाकुर रहमान पप्पू सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे l