पटना। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में बुधवार को खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में इस एकेडमी के प्रशिक्षु अविनाश ने शानदार नाबाद 101 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 237 रनों से जीत दिलाई।
टॉस बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए कुल 305 रन बनाये। अविनाश ने नाबाद 101, दिव्यम ने नाबाद 80 और प्रशांत ने 18 रन बनाये। गौरव ने 3, निहाल ने 1 और याशिता ने 1 रन बनाये।
जवाब में हार्डिंग पार्क की टीम 68 रन पर ऑल आउट हो गई। याशिता ने 27, आदित्य ने 8 और अर्थ ने 6 रन बनाये। रितिक ने चार, रोहित सिंह ने 2 और रोहित ने 3 विकेट चटकाये।