आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही भोजपुर जिला सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग (Bhojpur District Senior Division Cricket League) में शनिवार को खेले गए मैच में एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन ने हाईटेक क्रिकेट क्लब को 152 रन से पराजित किया।
स्थानीय महाराजा कॉलेज के मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एवेंजर ग्रीन की टीम ने 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ओपनर बल्लेबाज चंदन कुमार ने शानदार 85 रन, नेहाल रंजन ने 25 रन, नितेश में 51 रन, परमजीत ने 24 रन और अंकित कुमार ने 19 रनों का योगदान किया। हाईटेक क्रिकेट क्लब की तरफ से मुकेश ने शानदार 5 विकेट, संस्कार और विनीत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाई टेक क्लब की टीम मात्र 99 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। कुणाल ने 31, निखिल ने 26 रन बनाए। एवेंजर की तरफ से विवेक ने 4 विकेट और मुन्ना में 2 विकेट प्राप्त किए। इस प्रकार एवेंजर ग्रीन ने मैच 152 रनों से जीत लिया।
आज के मैच के man of the match चंदन कुमार रहे, जिन्हें जिला पैनल के अंपायर जितेंद्र कुमार ने सम्मानित किया। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं बिहार किकेट एसोसिएशन के स्टेट पैनल के अंपायर संजीव तिवारी उपस्थित थे। कल का मैच सीनियर डिवीजन में स्टूडेंट इलेवन ब्लू बनाम स्टार फेन्डस क्रिकेट क्लब के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के मैदान पर शुरू होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।