भुवनेश्वर। ऑस्ट्रेलिया ने जेरेमी हेवर्ड और टॉम क्रेग की हैट्रिक की बदौलत शुक्रवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के पूल-ए मुकाबले में फ्रांस को 8-0 से रौंदकर अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। एक अन्य मैच में अर्जेंटीना ने पहले मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।
ऑस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस
कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में हेवर्ड ने 27वें, 29वें और 39वें मिनट में गोल किये, जबकि क्रेग ने नौवें, 32वें और 45वें मिनट में गोल जमाकर हैट्रिक पूरी की। इसके अलावा जेक व्हेटन (26वां मिनट) और टॉम विक्हम (54वां मिनट) ने भी विजेता टीम के लिये गोल किया।
विश्व कप इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया ने यहां फ्रांस को अपने वर्चस्व के साक्षात दर्शन करवाये। फ्रांस ने मुकाबले में मजबूत शुरुआत की, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने कमजोर विपक्ष पर दबाव बनाती गयी।
ऑस्ट्रेलिया इस जीत के साथ पूल-ए में पहले स्थान पर आ गया, जबकि फ्रांस चौथे एवं आखिरी पायदान पर पहुंच गया है। दिन के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराने वाला अर्जेंटीना पूल में दूसरे पायदान पर है।
अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर शुरू किया विश्व कप
कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये पूल-ए मुकाबले में माइको कासेला ने 43वें मिनट में विजेता टीम के लिये गोल किया। इस जीत के साथ अर्जेंटीना ने तीन अंक अर्जित कर लिये हैं और वह अपने पूल में पहले स्थान पर है।
पिछले विश्व कप में सातवें स्थान पर रही अर्जेंटीना ने यहां अपने अभियान की आक्रामक शुरुआत की और शुरुआती मिनटों में ही दक्षिण अफ्रीका के गोल पर हमला किया। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने हालांकि इस प्रयास को नाकाम करके गेंद अपने कब्जे में कर ली।