ब्रिसबेन, 21 सितंबर। AUS U-19 vs IND U-19, 1st Youth ODI भारत अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शानदार शुरुआत करते हुए पहले यूथ वनडे में 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। विकेटकीपर बल्लेबाज़ अभिज्ञान कुंडु (नाबाद 87 रन, 74 गेंद, 8 चौके, 5 छक्के) ने शानदार अर्धशतक जमाया और टीम को 117 गेंद शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। तेज गेंदबाज किशन कुमार ने शुरुआती दोनों विकेट झटके। मध्यक्रम में जॉन जेम्स (नाबाद 77, 68 गेंद) और टॉम होगन (41) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलकर टीम को 225/9 (50 ओवर) तक पहुंचाया। भारत की ओर से हेनिल पटेल ने 3/38 झटके जबकि किशन कुमार और कनिष्क चौहान को दो-दो सफलता मिली।
जवाब में भारत ने तेज़ आगाज़ किया। हालांकि कप्तान आयुष म्हात्रे (6) और विहान मल्होत्रा (9) जल्दी आउट हो गए, लेकिन वेदांत त्रिवेदी (नाबाद 61) और अभिज्ञान कुंडु ने चौथे विकेट के लिए 152 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को आसानी से जीत दिलाई। वैभव सूर्यवंशी ने 22 गेंद में 7 चौके और 1 छक्का की मदद से 38 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने ढीली लाइन-लेंथ से 24 वाइड और 2 नो-बॉल फेंकी, जिससे भारत को बड़ी मदद मिली।
कुंडु को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (87* रन और 2 कैच) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।