नई दिल्ली। वापसी की कोशिशों में लगे ब्रिटेन के एंडी रिपीट एंडी मरे एंटवर्प में यूरोपियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपनी खिताबी जीत की बदौलत 116 स्थान की लम्बी छलांग लगाकर सोमवार को जारी ताजा एटीपी रैंकिंग में 127वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
मरे ने 2 साल के लंबे अंतराल के बाद अपना पहला खिताब जीता है। मरे ने आखिरी बार 2017 में दुबई ओपन में खिताब जीता था। कूल्हे की चोट की सर्जरी के बाद टेनिस में वापिस अपने शीर्ष स्थान को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे मरे विश्व रैंकिंग में 243वीं रैंकिंग पर खिसक गए थे। सितम्बर में वह 503वें स्थान पर थे। उन्होंने तीन सप्ताह में 376 स्थान का सुधार किया है।
पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन जेलेना ओस्तापेंको ने लक्समबर्ग में अपनी खिताबी जीत की बदौलत टॉप- 50 में वापसी कर ली है। वह 19 स्थान के सुधार के साथ 44वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। ओस्तापेंको का भी यह दो वर्षों में पहला खिताब है।