पटना। बिहार के छह जिलों का चयन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के अपने नए पायलट प्रोजक्ट के लिए किया है। इसके तहत एएफआई पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, रोहतास, गया और गोपालगंज जिलों में एथलेटिक्स की मॉनिटरिंग करेगा। एएफआई ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए देशभर से 130 जिलों का चयन किया है। इनको सहायता के तौर पर प्रतिमाह 5000 रुपए देने की भी योजना है।
बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन की सिफारिश और एएफआई द्वारा पिछले सालों के प्रदर्शन को देखते हुए जिलों का चयन पायलट प्रोजेक्ट में किया गया है। इन सभी जिलों में एथलेटिक्स की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जायेगी। प्रोजक्ट में चुने गए जिलों को दो बड़े फायदे होंगे। इनको पैसों की मदद मिलेगा जिससे ये जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता करायेंगे।
दूसरा बड़ा लाभ ये होगा कि यहां से चुने गए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सीधे राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स मीट (एनआईडीजेएएम) में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। एएफआई के सचिव सीके वाल्सन की जानकारी देते हुए देश के 130 जिलों की सूची जारी की है, जिसमें बिहार के छह जिलों को स्थान मिला है।