29 C
Patna
Friday, April 19, 2024

Atal Bihari Vajpayee Women’s Cricket Tournament : बिहार रेड व ब्लू के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश के तत्वावधान में स्थानीय मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी टी 20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले बिहार रेड और बिहार ब्लू के बीच खेला जायेगा। शनिवार को खेले गए मुकाबले में बिहार रेड ने बिहार साउथ को पांच विकेट से जबकि बिहार ब्लू ने बिहार नार्थ को 71 रन से हरा कर फाइनल का टिकट पाया।

टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन सतीश कुमार श्रीवास्तव राजू एवं कार्यक्रम संयोजक समृद्ध वर्मा ने बताया कि रविवार 25 दिसंबर को होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी ऋतु राज सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान परिषद सम्राट चौधरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार तारकिशोर प्रसाद, बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि फाइनल मैच से पहले सुबह 8 बजे से बिहार क्रिकेट संघ कमेटी टीम बनाम भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ टीम के बीच प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि फाइनल मैच का पुरस्कार वितरण समारोह संध्या 4:00 बजे से किया जायेगा।

पहला सेमीफाइनल
बिहार रेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। बिहार साऊथ की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन बनाये। विशालाक्षी ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रन, संध्या वर्मा ने 2 चौके की मदद से 9 रन बनाये। रचना ओझा ने 5 रन, सना अली ने 6 रन और सोनी कुमारी ने 7 रन बनाये। बिहार रेड टीम की ओर से याशिता सिंह ने 21 रन देकर 2 एवं शोभना साकेत, नूतन सिंह, सूर्या भारद्वाज और सिमरन ने 1 – 1 विकेट लिया।

जबाब में बिहार रेड की टीम 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया। शोभना साकेत ने 4 चौके की मदद से 27 रन, याशिता सिंह ने 5 चौके की मदद से 25 रन, प्राची ने 18 रन और पलक सिंह राठौर 8 रन बनाये। साऊथ टीम की संध्या वर्मा ने 6 रन देकर 2 और निशा भारती ने 1विकेट लिया। याशिता सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा सेमीफाइनल
दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए बिहार ब्लू की टीम 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाये। एंड्रयू रानी ने 4 चौके की मदद से 42 रन, शिखा सिंह ने 2 चौके की मदद से 29 रन, आर्या सेठ ने 3 चौके की मदद से 19 रन, बेबी रोजी ने 10 रन और डोली कुमारी ने 8 रन बनाये। बिहार नार्थ टीम की प्रीति प्रिया, सोनल कुमारी, सोनी ठाकुर और शैलजा कुमारी ने 1 – 1 विकेट लिया।

जबाब में बिहार नार्थ की टीम 18 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 60 रन ही बना सकी। सोनल कुमारी ने 18 रन और अमीषा ने 8 रन बनाये।
बिहार ब्लू टीम की ओर से निप्पू ने 5 रन देकर 2 प्रियंका ने 4 रन देकर 2 , बेबी रोजी, पूजा और डॉली ने 1-1 विकेट लिया। वीमेन ऑफ द मैच का पुरस्कार एंड्रयू रानी को दिया गया।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights