पटना,16 दिसंबर। स्थानीय पटना के काजीपुर मोहल्ला स्थित राजकीय संस्कृत कॉलेज परिसर में चलने वाली न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित होने वाली अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए आयोजित सेलेक्शन ट्रायल संपन्न हो गया। यह दो दिवसीय ट्रायल प्रदेश संयोजक सतीश राजू एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों के उपस्थिति में समाप्त हुआ। सलेक्शन कमेटी चेयरमैन अधिकारी एम एम प्रसाद, मुख्य चयनकर्ता पवन कुमार, डॉ मुकेश कुमार ने खिलाड़ियों का ट्रायल लिया। इस दौरान न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी के सीईओ अंकुश राज मौजूद रहे।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 20 से 25 दिसंबर तक आयोजित 6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के चयन हेतु 2 दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया था जिसमें आज पूरे बिहार से लगभग 200 खिलाड़ियों ने शामिल हो कर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। श्री राजू ने आगे कहा कि ट्रायल के आधार पर चैंपियनशिप के लिए 06 टीमों का गठन किया गया है और ट्रायल में पास सभी खिलाड़ियों को इन 06 टीमों में बांटा जाएगा। श्री राजू ने चयनित सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं चैंपियनशिप हेतु शुभकामनाएं प्रदान किया।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, विकास सिंह, कुनाल गुप्ता, कुंदन कुमार, सुमित शर्मा, मोहित श्रीवास्तव, कंचन कुमारी, रिमझिम कुमारी, डॉ स्वेता, समीक्षा कौशिक, मीनू प्रसाद आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।



