राँची। मंगलवार को यहां ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंस वुशू लीग का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सरला बिरला यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर गोपाल पाठक थे जिन्होंने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों सरला बिरला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, आर्मी स्कूल के प्रिंसिपल अभय कुमार सिंह, आचार्यकुलम की प्रिंसिपल श्रीमती सुजाता कौर, उदय साहू, शैलेंद्र दुबे, रज़ि अहमद, दीपक गोप, शिवेंद्र दुबे, रत्नेश कुमार, वाहिद अली आदि के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प समर्पित किया गया।
ज्ञातव्य है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा पूरे भारत के विभिन्न 25 राज्यों में किया जा रहा है। राँची में आयोजित किये जा रहे इस वीमेंस लीग में राज्य के विभिन्न जिलों के 350 खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग ले रहे है। आज आयोजित किये जा रहे इस प्रतियोगिता के अवसर पर झारखंड वुशू एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
आज हुई ताउलू स्पर्धा के विभिन्न वर्गों के परिणाम निम्नवत रहें:-
9 से 12 वर्ष
चानक्वान ग्रुप सी
प्राची कुमारीं- चतरा -प्रथम
लिपिका श्रेष्ठा – राँची- द्वितीय
शिल्पी कुमारी -सिल्ली- तृतीय
अनुष्का कुमारीं- राँची- तृतीय
जिआंशु वर्ग
सायेशा सिंह – राँची-प्रथम
शिवांगी सिंह- राँची – द्वितीय
श्रुति कुमारीं- चतरा- तृतीय
प्रगति निधि सोय- राँची- तृतीय
12 से 14 वर्ष
अनिशा कुमारीं- चतरा- प्रथम
अनुपमा कुमारी- राँची – द्वितीय
विद्या चौहान- चतरा- तृतीय
महक कुमारीं- राँची- तृतीय
चान क्वान बी ग्रुप
श्रेया कुमरी-राँची-प्रथम
जानवी कुमारी- राँची- द्वितीय।
अनिता कुमारीं- सिल्ली- तृतीय
ताईजीक्वान
अनुष्का जायसवाल- राँची-प्रथम
आहना सिंह- राँची – द्वितीय
14 से 17 वर्ष
नान क्वान ग्रुप
रोशनी कुमारीं-चतरा-प्रथम
कोमोला कुमारीं- साहेबगंज – द्वितीय
अर्शी- राँची- तृतीय
*ताइचीक्वान
- शीतल कुमारीं- चतरा – प्रथम
प्रिया गाड़ी- राँची- द्वितीय चानक्वान थर्ड सेट
कोमल हर्षिता वर्मा- राँची – प्रथम
तनु कुमारी गंझू- चतरा- द्वितीय
बनिता कुमारी – सिल्ली- तृतीय
सीनियर वर्ग
चानक्वान
आस्था उरांव- राँची – प्रथम
सोनाली कुमारीं- सिल्ली- द्वितीय
जिआंशु
तारा कुमारीं- राँची- प्रथम
तनुश्री – राँची- द्वितीय
नान क्वान
पूर्णिमा लिंडा- राँची- प्रथम
कुसुम कुमारीं- चतरा- द्वितीय
ताइची क्वान
लक्ष्मी कुमारीं – राँची – प्रथम
बगुआ झांग
डॉली कुमारीं- चतरा- प्रथम
सोनी मिंज- राँची – द्वितीय
सानदा 14 से 17 वर्ष
48 किलोवर्ग
आंशिका साहू- रामगढ़- प्रथम
संजना चटर्जी- राँची- द्वितीय
दीपा कुमारीं- चतरा – तृतीय
नीतू कुमारीं- राँची- तृतीय