शिमकेंट (कजाकिस्तान), 19 अगस्त। भारत की स्टार शूटर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2025 (Asian Shooting Championship 2025) में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, जूनियर वर्ग में भारत की उभरती प्रतिभा रश्मिका सहगल ने व्यक्तिगत और टीम, दोनों में स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया।
मनु भाकर का प्रदर्शन
महिला एयर पिस्टल फाइनल में मनु ने 219.7 अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया। चीन की कियान्के मा ने 243.2 अंकों के साथ स्वर्ण और कोरिया की जिन यांग ने 241.6 अंकों के साथ रजत पदक जीता। मनु ने क्वालीफिकेशन राउंड में 583 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। टीम इवेंट में मनु, सुरुचि सिंह और पलक की तिकड़ी 1730 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
रश्मिका सहगल की डबल सफलता
जूनियर महिला एयर पिस्टल स्पर्धा में रश्मिका सहगल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 241.9 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कोरिया की हान सेउंगह्यून को 4.3 अंकों से हराया। यही नहीं, रश्मिका ने वंशिका चौधरी (573) और मोहिनी सिंह (565) के साथ मिलकर टीम इवेंट में भी स्वर्ण पदक जीता।
भारत की मेडल टैली
अब तक भारत ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक अपने नाम किए हैं।
भारत की युवा निशानेबाजों का यह प्रदर्शन आने वाले विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए शुभ संकेत है और इससे भारतीय शूटिंग टीम का मनोबल और अधिक मजबूत हुआ है।