सलालाह, 02 सितंबर। भारत ने शनिवार को एशियाई पुरुष हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल में पाकिस्तान को पेनाल्टी शूटआउट में 6-4 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया। तीन मुकाबलों में यह पहली बार है कि भारत ने हॉकी 5एस प्रारूप में पाकिस्तान को हराया है।
दूसरे हाफ में 2-4 से पिछड़ने के बाद मोहम्मद राहील के दो गोल के बाद भारत खेल को शूटआउट में ले गया। शूटआउट में पाकिस्तान ने अपने सारे मौके गँवा दिए जबकि मनिंदर सिंह ने ताबूत में हथौड़ा मारकर शूटआउट में भारत के लिए दूसरा गोल किया।


