पटना। राजधानी के नसीब स्पोट्र्स एकेडमी में गुरुवार से शुरू हुई एशियन सिटी हास्पिटल ओपन टेनिस प्रतियोगिता में वैभव सिंह व सुजैन, अमलेश व स्वप्निल की जोड़ी जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश कर गयी।
प्रतियोगिता के वेटरन युगल के पहले चक्र में सुशील कुमार झा व राजीव कुमार ने संजीव कुमार व अभिषेक सिद्दू को 6-0, 6-0 से हराया। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में सिर्फ युगल मैच खेले जायेंगे।




इससे पहले उद्घाटन दीघा के विधायक डा. संजीव चौरसिया ने किया। मौके पर एशियन सिटी हास्पिटल के डा. प्रभात रंजन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। प्रतियोगिता के निदेशक सतीश प्रसाद ने सबों का स्वागत किया।
ओपन युगल के पहले मैच में वैभव सिंह-मो. सुजैन ने करिश्मा कादयान व कलहान कौल को 6-1, 6-0 से आयुषी सिंह व मेधावी सिंह की जोड़ी ने सुनील कुमार व नीरज कुमार को 6-2, 6-0 से हराया।
अमलेश कुमार व स्वप्निल ने ओम प्रतीक व आदित्य को 6-0, 6-0 से हराया। राजन कुमार-किंजल ने डा. प्रभात रंजन व विरेन्द्र सिंह की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराया। सत्यम सुजय व समीर कृष्णा ने शुभम कुमार व सुशील कुमार झा की जोड़ी को 6-4, 7-5 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।