दोहा, 20 नवंबर। राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 Asia Cup Rising Stars 2025 के सेमीफाइनल में भारत ए का सामना बांग्लादेश ए से होगा। भारतीय टीम को उम्मीद है कि उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर पड़े दबाव को साझा करेंगे। सूर्यवंशी इस टूर्नामेंट में 201 रन बनाकर टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं, और उन्होंने एक शतक व 45 रन की पारी खेली है।
हालांकि टीम के बाकी बल्लेबाज अभी तक पूरी तरह से प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इनमें कप्तान जितेश शर्मा, नमन धीर, प्रियांश आर्य और नेहाल वढेरा शामिल हैं।
बांग्लादेश ए की ताकत
भारत को बांग्लादेश को हलके में लेने की गलती नहीं करनी होगी। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान ए को मात्र 78 रन पर समेटा और श्रीलंका ए के खिलाफ लीग मैच में आखिरी ओवर तक मुकाबला बनाए रखा। तेज गेंदबाज रिपोन मंडल और हाल ही में सीनियर टी20 टीम में शामिल हुए बाएं हाथ के स्पिनर रकीबुल हसन भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : The Ashes 1st Test : ऑस्ट्रेलिया पर जीत का सूखा खत्म करने उतरेगा इंग्लैंड
भारत ए की गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने तीन मैचों में पांच विकेट लिए हैं। साथ ही, बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे और लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट लेकर उनका साथ दिया। दुबे ने ओमान के खिलाफ अर्धशतक भी बनाया था।
दुबे ने बीसीसीआई टीवी से कहा कि “मैंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुरूआत की थी और यह मौका भुनाना चाहता था। हम यूएई और ओमान के खिलाफ अपने प्रदर्शन को सेमीफाइनल में जारी रखना चाहते हैं।”
बांग्लादेश की बल्लेबाजी
बांग्लादेश की बल्लेबाजी का दारोमदार सलामी बल्लेबाज हबीबुर रहमान सोहान और कप्तान अबरार अली पर होगा। भारत ए की रणनीति इन विकेटों को जल्दी लेकर दबाव बनाने की होगी।
सेमीफाइनल मैच अपडेट
मैच समय: दोपहर 3 बजे से
यह भी पढ़ें : सारण जिला क्रिकेट लीग : सहवाग क्रिकेट क्लब गरखा जीता
टीमें:
भारत ए: जितेश शर्मा (कप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार विशाख, युधवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा
बांग्लादेश ए: अकबर अली (कप्तान), मोहम्मद हबीबुर रहमान, यासिर अली, जीशान आलम, आरिफुल इस्लाम, रकीबुल हसन, महीदुन एंकोन, तूफेल अहमद, मृत्युंजय चौधरी, मेहराब हसन, रिपोन मंडल, अबु हिदार रोनी, मोहम्मद शादिन इस्लाम, जवाद अबरार, मोहम्मद अब्दुल गफ्फार
दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान शाहींस का सामना श्रीलंका ए से होगा।