पटना, 7 नवंबर। फर्स्ट टी20 डीएल सिंह प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट FIRST T-20 D L SINGH PRIZE MONEY TOURNAMENT के दूसरे मुकाबले में अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी में विकास एकेडमी ऑफ क्रिकेट ने छह विकेट से जीत हासिल किया।
राजधानी पटना से सटे सदीसोपुर स्थित डीएल सिंह क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर चल रहे इस मुकाबले में विकास एकेडमी ऑफ क्रिकेट ने 20 ओवर में सात विकेट पर 118 रन बनाये। जवाब में अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी ने 17.5 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

इस मैच में टॉस विकास एकेडमी ऑफ क्रिकेट ने जीता और अभिषेक के 66 रन की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 118 रन बनाये। विकास के अलावा विक्की गुप्ता ने 10, आदित्य जूनियर ने 12, अर्नव ने 12 रन की पारी खेली।
अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी की ओर से अमन कुमार ने 19 रन देकर 3, आलोक यादव ने 17 रन देकर 1, राजा कुमार ने 11 रन देकर 1, शिवम कुमार ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी ने 17.5 ओवर में रिषभ के 70 रन की मदद से 17.5 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सूरज आर्या ने नाबाद 20 रन की पारी खेली। अतिरिक्त से 13 रन बने।
विकास एकेडमी ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष चंदन ने 26 रन देकर 1, विकास कुमार ने 12 रन देकर 2, अमन वर्मा ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये। अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी के रिषभ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


