अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा 32वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी के लिए आयोजित अररिया जिला क्रिकेट लीग (सत्र 2022-23) का तीसरा मैच अररिया कॉलेज स्टेडियम में एम्बिशन क्रिकेट क्लब और यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
Araria District Cricket League अरविंद ने 77 गेंदों में 123 रन
टॉस एम्बिशन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 30- 30 ओवर के इस मैच में एम्बिशन ने 30 ओवर में ऑल आउट हो कर 264 रनों का विशाल लक्ष्य यूनाइटेड क्रिकेट क्लब को दिया। एम्बिशन के बल्लेबाज अरविंद यादव ने ताबड़तोड़ 77 गेंद में 123 रन की पारी खेली और अकरम ने 40 रन बनाये। यूनायटेड के गेंदबाज आकाश, मंजर और नेहाल ने 2-2 विकेट चटकाए।
Araria District Cricket League यूनाइटेड के बल्लेबाज हुए फेल
जवाब में खेलने उतरी यूनाइटेड टीम के बल्लेबाज ज्यादा कुछ कर नहीं पाए और 22वें ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर मात्र 119 रन बना पायी। यूनायटेड के बल्लेबाज पवन ने 26 रन नेहाल ने 20 रन बनाए। एम्बिशन के गेंदबाज अभिजित, टीपू और रेज़ा ने 2-2 विकेट लिये।
Araria District Cricket League ये थे मैच के अंपायर
मैच के अंपायर अनामी शंकर और मनीष वर्मा थे स्कोरिंग का काम अमन राज ने किया इस अवसर पर अमीत सेनगुप्ता विवेक प्रकाश मनीष कुमार तनवीर आलम ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे। कल का मैच इंडस स्पोर्टिंग क्लब बि और एम एस सी सी लेजेंड के बीच खेला जाएगा।